
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर रवीना टंडन और उर्वशी रौतेला ने किया ट्वीट
खास बातें
- सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर रवीना टंडन ने किया ट्वीट
- एक्ट्रेस ने कहा कि अभी तो मीलों दूर जाना था
- उर्वशी रौतेला ने भी किया सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ट्वीट
नई दिल्ली:
‘एमएस धोनी’ और ‘छिछोरे’ (Chhichhore) जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. उनके सुसाइड करने के पीछे का अभी तक कोई भी कारण नहीं पता चल पाया है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर हाल ही में रवीना टंडन और उर्वशी रौतेला जैसे कलाकारों ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर के निधन पर दुख जताया. साथ ही एक्टर को ट्वीट से जरिए श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
Extremely shocked and saddened to hear about @itsSSR#SushantSinghRajput s demise . Speechless. A tragedy. So young and so talented,he had miles to go…rest in peace dearest sushant🙏🏼🕉🙏🏼
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 14, 2020
यह भी पढ़ें
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, “सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सुनकर झटका लगा और बहुत ही दुखद बात है. कोई शब्द नहीं है. एक त्रासदी है ये. बहुत ही यंग और प्रतिभाशाली, उन्हें अभी बहुत आगे जाना था. आपकी आत्मा को शांति मिले सुशांत.” रवीना टंडन से इतर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक्टर के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, “डिप्रेशन सबसे बड़ी महामारी है. मैं अभी भी कांप रही हूं. मानसिक रूप से नष्ट हो चुकी हूं. बहुत ही जल्दी चले गए सुशांत. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.”
Depression is the biggest pandemic. I am benumb & trembling right now. Mentally destroyed… Gone too soon #SushantSinghRajput@itsSSR
My condolences with his family 🙏🏻 pic.twitter.com/GmIHxjWSIx
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) June 14, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या से बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई कलाकारों ने उनके निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. एक्टर के करियर की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियरल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में भी दिखाई दिए थे. पवित्र रिश्ता जैसे सीरिलय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ने इसके बाद झलक दिखला जा में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता था. इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपना कदम रखा.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)