
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने किया ट्वीट
खास बातें
- सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर उर्मिला मातोंडकर ने किया ट्वीट
- एक्ट्रेस ने कहा कि परिवारवाद शासित इस उद्योग में…
- उर्मिला मातोंडकर का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:
टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी राह बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 34 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ‘एमएस धोनी’ और ‘छिछोरे’ (Chhichhore) जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. उनके सुसाइड करने के पीछे का अभी तक कोई भी कारण नहीं पता चल पाया है. उनके निधन को लेकर हाल ही में उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने परिवारवाद पर भी जमकर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें
In an industry deeply ruled by Nepotism, it takes tremendous amount of hard work n talent to make a mark like you did..Such a pity you decided to make an exit so soon. Rest in peace ????????#ripsushant#tragic#SushantSinghRajputpic.twitter.com/Slyi60BE0W
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) June 14, 2020
उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) द्वारा आत्महत्या करने की बात पर ट्वीट करते हुए लिखा, “परिवारवाद द्वारा शासित उद्योग में, अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत और प्रतिभा की भारी मात्रा की जरूरत होती है, जैसे कि आपने किया. ये हैरान करने वाला है कि आपने इतनी जल्दी बाहर निकलने का फैसला कर लिया. आपकी आत्मा को शांति मिले.” बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को लेकर रवीना टंडन और उर्वशी रौतेला जैसे कलाकारों ने भी ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या से बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई कलाकारों ने उनके निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. एक्टर के करियर की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियरल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में भी दिखाई दिए थे. पवित्र रिश्ता जैसे सीरिलय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ने इसके बाद झलक दिखला जा में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता था. इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपना कदम रखा.