World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

Railways Updates: रेलवे ने बदला स्पेशल ट्रेनों का टाइम, UP-बिहार जाने वाली ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन

indian Raiways Updates, New Train Time Table: इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किए हैं. पश्चिम मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. रेलवे लगातार ट्रेनों की टाइम में बदलाव कर रहा है.

Indian Raiways Updates, New Train Time Table, IRCTC (कई ट्रेनों का बदला टाइम टेबल)Indian Raiways Updates, New Train Time Table, IRCTC (कई ट्रेनों का बदला टाइम टेबल)

नई दिल्ली, 12 जून 2020, अपडेटेड 11:43 IST

इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किए हैं. पश्चिम मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. रेलवे लगातार ट्रेनों की टाइम में बदलाव कर रहा है. रेलवे द्वारा किए जा रहे समय में बदलाव 01 जुलाई से प्रभावी होगा. यानी इन ट्रेनों की बदली हुई टाइमिंग 1 जुलाई 2020 से लागू होगी.

दक्षिण मध्य भारत से उत्तर-प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं. इसमें अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन, मुंबई-अमृतसर स्पेशल ट्रेन समेत कई अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं. पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है.

इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव…

भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेन अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस और अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस के टाइम टेबल में भी 1 जुलाई 2020 से बदलाव किया है. अहमदाबाद से गोरखपुर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन (09089) अहमदाबाद से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और इटारसी 12 बजे, जबलपुर 15.35 बजे, कटनी 17 बजे, सतना 18.40 बजे और गोरखपुर 06.15 बजे पहुंचेगी.गोखरपुर से अहमदाबाद के जाने वाली गाड़ी संख्या 09090 इसी दिन 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और सतना 19.10 बजे, कटनी 20.50 बजे, जबलपुर 22.15 बजे, इटारसी 02.00 बजे और अहमदाबाद 15.35 बजे पहुंचेगी.

6_061220113359.jpg

इसी प्रकार अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 09083 22.00 बजे प्रस्थान करेगी. और इटारसी में 10.00 बजे, जबलपुर 13.30 बजे, कटनी 14.55 बजे, सतना 16.35 बजे और मुजफ्फरपुर 04.15 बजे पहुंचेगी.

5_061220113337.jpg

मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नं. 02903/02904 के स्टेशनों पर रुकने के समय में बदलाव किया गया है.

7_061220113315.jpg

बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09041/09042) के आगमन/ प्रस्थान समय में कुछ बदलाव किए गए हैं.

4_061220113300.jpg

जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 02464) के उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/ प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

1_061220113249.jpg

बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 02480) के उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/ प्रस्थान समय में कुछ बदलाव किए गए हैं.

2_061220113239.jpg

गाड़ी संख्या 02915, अहमदाबाद- दिल्ली स्पेशल रेल सेवा के उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/ प्रस्थान समय में भी परिवर्तन किया गया है.

3_061220113221.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *