World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

News Wrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले अब हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में करीब 11 हजार नए मामले सामने आए हैं और करीब 400 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल कोरोना वायरस केस की संख्या तीन लाख के पास पहुंच गई है और इसी के साथ भारत अब दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित चौथा देश बन गया है.

News Wrap 12 June 2020News Wrap 12 June 2020

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले अब हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में करीब 11 हजार नए मामले सामने आए हैं और करीब 400 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल कोरोना वायरस केस की संख्या तीन लाख के पास पहुंच गई है और इसी के साथ भारत अब दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित चौथा देश बन गया है.

भारत में बेकाबू हो रहा कोरोना, ब्रिटेन को पीछे छोड़ अब दुनिया का चौथा प्रभावित देश

दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित देश अमेरिका है, उसके बाद ब्राजील, रूस और अब भारत का नंबर आया है. भारत ने शुक्रवार को यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कुल 10956 नए मामले सामने आए हैं और कुल 396 लोगों की मौत हो गई है.

राहुल से बोले अमेरिकी एक्सपर्ट- कोरोना से बदलेगा संतुलन, चीन का नेतृत्व भयभीत

कोरोना वायरस संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पूर्व अमेरिकी राजनयिक निकोलस बर्न्स से बात की. दोनों ने इस दौरान दुनिया में इस वक्त के माहौल पर बात की. इस दौरान अश्वेत नागरिक, हिन्दू-मुस्लिम, लोकतंत्र समेत कई मसलों पर बात हुई. राहुल ने इस दौरान दोनों देशों में कोरोना की लड़ाई, लॉकडाउन और फिर उसके असर पर बात की.

महाराष्ट्र सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव, 6 स्टाफ भी संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो गई है. इसकी जद में नामचीन हस्तियां और सरकार के मंत्री भी आ रहे हैं. उद्धव सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) कोटे से मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही 6 पर्सनल स्टाफ में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

Weather Forecast Today: मॉनसून का असर, दिल्ली समेत 18 राज्यों में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. गुरुवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहा. मॉनसून के तेज रफ्तार से आगे बढ़ने का असर उत्तर भारत पर पड़ सकता है. यही कारण है कि मौसम विभाग ने 12 से 13 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश और पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.

कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार, 6 दिन में 3 रुपये से अधिक बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़त का सिलसिला बदस्तूर जारी है. शुक्रवार को भी पेट्रोल के दामों में 57 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. पिछले 6 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इन 6 दिनों के अंदर पेट्रोल के दाम 3.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.42 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *