World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

MS Dhoni Is Very Sad By The Death Of Sushant Singh Rajput Says Cricketer Manager

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से काफी उदास हैं धोनी, क्रिकेटर के मैनेजर ने बताई यह बात

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन ने देश में तमाम लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है. 34 साल की उम्र में ही सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया. टीवी और बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर हर कोई दुखी है. बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ आम जनता ने भी एक्टर के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है. उनके निधन पर हर कोई महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) के रिएक्शन के इंतजार में था. क्योंकि, सुशांत ने उनकी बायोपिक ‘एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में काम किया था.

यह भी पढ़ें

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni) काफी दुखी है और उदास हैं. इस हादसे ने उन्हें अंदर से हिलाकर रख दिया है. यह बातें महेंद्र सिंह धोनी के मैनेजर अरुण पांडे ने कही हैं. धोनी के रिएक्शन की खबर बॉलीवुड लाइफ ने एबीपी आनंदा के हवाले से लिखा है. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि सुशांत उनकी बायोपिक को करते समय बहुत मेहनत किया करते थे. उनकी मेहनत देख धोनी भी हैरान रह गए थे.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या से बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई कलाकारों ने उनके निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. एक्टर के करियर की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियरल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में भी दिखाई दिए थे. ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे सीरिलय से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ने इसके बाद झलक दिखला जा में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता था. इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों की दुनिया में अपना कदम रखा. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म काय पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म ‘काय पो छो’ से बॉलीवुड में कदम रखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *