World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

Maharashtra government lowers prices of Covid 19 test from private lab

महाराष्ट्र सरकार ने निजी लैब से कोविड-19 टेस्ट की कीमतें कम कीं

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि सरकार ने निजी लैब द्वारा की जाने वाली कोविड-19 की जांच की कीमत 4,500 रुपये से घटाकर 2,200 रुपये कर दी है. टोपे ने बातचीत में कहा कि जांच की कम कीमतों से लोगों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा, ‘‘अस्पतालों से वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) के जरिए मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए 2,200 रुपये लिए जांएगे जबकि घर से मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए 2,800 रुपये लिए जाएंगे. इससे पहले इसके लिए क्रमश: 4,500 और 5,200 रुपये लिए जाते थे.”

टोपे ने बताया कि निजी लैब अधिकतम इतना ही शुल्क ले सकते हैं. जिलाधीश कीमतों को और कम कराने के लिए निजी लैब से बातचीत कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगर निजी लैब इससे अधिक का शुल्क लेते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

साथ ही उन्होंने दावा किया कि ये नयी दरें देश में सबसे कम होंगी. मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 जांच के लिए 91 लैब हैं.

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामले, संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *