World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

Irrfan Khan Son Babil Reaction on Sushant Singh Rajput Death – Sushant Singh Rajput: सुशांत के निधन पर इरफान खान के बेटे बाबिल बोले

Sushant Singh Rajput: सुशांत के निधन पर इरफान खान के बेटे बाबिल बोले- शब्द नहीं मिल रहे हैं...

सुशांत सिंह राजपूत के निधन इरफान के बेटे का आया रिएक्शन

नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan Son) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने भी शोक जताया है. बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, ‘यह हो क्या रहा है? मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं. अगर आपको साफ संकेत मिल रहे हैं, तो वजह ढूंढने की कोशिश न करें, बल्कि प्लीज डॉक्टर के पास जाएंगे.’ इस तरह इरफान खान के बेटे भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बेहद दुखी हैं, और उन्होंने इस तरह शोक जताया है. 

यह भी पढ़ें

बता दें कि 29 अप्रैल को इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हुआ था. इरफान खान लंबे समय समय बीमार चल रहे थे, और उन्होंने लंदन में अपना इलाज भी करवाया था. उसके अगले ही दिन बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया था. ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से जंग लड़ रहे थे, और आखिरकार 30 अप्रैल को उनका निधन हो गया. इसके बाद म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद खान की जोड़ी के वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन हो गया. वाजिद खान लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें कोरोना भी हो गया था. वाजिद खान का निधन 1 जून को हुआ था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *