World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

GHKKPM Serial Update Savi Will Go Against Ishaan Will Get Warning Of Breaking Dream In New Promo People Said True Copy – GHKKPM: ईशान के खिलाफ जाकर इंसाफ के लिए लड़ेगी सवि, पूरा होने से पहले टूटेगा सपना, प्रोमो देख लोग बोले

GHKKPM: ईशान के खिलाफ जाकर इंसाफ के लिए लड़ेगी सवि, पूरा होने से पहले टूटेगा सपना, प्रोमो देख लोग बोले- ये तो सच्ची में कॉपी है

गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में सवि उठाएगी ईशान के खिलाफ कदम

नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में दिलचस्प मोड़ आता दिख रहा है. जहां सवि की एंट्री भोसले सदन यानी ईशान के घर में हो गई है. हालांकि इसके कारण दोनों के बीच गलतफहमियां और बढ़ गई है क्योंकि ईशान जहां सवि को अपनी मां ईशा के कहने पर चलता हुआ सोच रहा है तो वहीं सवि को रैगिंग हुए मामले को रफा दफा करने में ईशान की चाल लग रही है. इसी के चलते आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जो फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है. 

यह भी पढ़ें

स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर गुम हैं किसी के प्यार में का एक नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें सवि अपने ऊपर हुई रैगिंग के लिए इंसाफ मांगते हुए मीडिया और जनता के सामने प्रोटेस्ट करती हुई नजर आ रही है. जबकि ईशान उसे वहां आकर उसे कॉलेज से निकालने की धमकी देता दिखता है. लेकिन सवि नहीं मानती, जिस पर ईशान कहता है कि वह इस कॉलेज में अपनी मेहनत से पहुंची है. लेकिन उसका सपना एक सपना रह जाएगा. 

प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट में अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, शॉर्य और अनोखी की कहानी की सच्ची कॉपी है. दूसरे ने लिखा, सवि ईशान की नोंकझोंक पसंद है. तीसरे यूजर ने लिखा, फाइट करते करते जल्दी शादी कर लें. शादी के बाद अच्छे से फाइट करते रहना. वहीं अन्य यूजर ने लिखा बेस्ट शो बेस्ट जोड़ी. 

बता दें, सवि का गुस्सा इस बात से भड़कने वाला है क्योंकि उसे पता चलेगा कि रैगिंग करने वाला आयुष कॉलेज के ट्रस्ट में से एक का बेटा है और ईशान का फैमिली फ्रेंड है, जिसके चलते वह जस्टिस मांगने की राह पर चलेगी. 

OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2

Featured Video Of The Day

“भारत-UAE मित्रता अमर रहे”: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे की रोशनी में रंगा बुर्ज खलीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *