World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

Full list of Indian bravehearts, who laid down their lives during violent faceoff with China in Ladakh – भारतीय जांबाज़ों की पूरी सूची, जिन्होंने लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में देश पर न्योछावर कर दी जान

भारतीय जांबाज़ों की पूरी सूची, जिन्होंने लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में देश पर न्योछावर कर दी जान

लद्दाख संघर्ष में भारत के 20 सैनिकों को जान गंवानी पड़ी है

नई दिल्ली:

Ladakh clash: भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख में हुए हिंसक संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों जान गंवानी पड़ी है और चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. झड़प में चीन के भी करीब 43 सैनिकों के मारे जाने की खबरें हैं. यह हिंसक झड़प सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात उस समय शुरू हुइ जब भारतीय सैनिक सीमा के भारत की तरफ चीनी सैनिकों द्वारा लगाए गए टेंट को हटाने गए थे. चीन ने 6 जून को दोनों पक्षों के लेफ्टिनेंट जनरल-रैंक के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद इस टेंट को हटाने पर सहमति जताई थी. सूत्रों ने कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय कर्नल बीएल संतोष बाबू को निशाना बनाने के बाद एक शारीरिक संघर्ष छिड़ गया और दोनों पक्षों के बीच डंडों, पत्‍थरों और रॉड का जमकर इस्‍तेमाल हुआ था.

यह भी पढ़ें

देश के लिए जान न्‍योछावर कर देने वालों की पूरी सूची

  • कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू (हैदराबाद)
  • नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन (मयूरभंज)
  • नायब सूबेदार मनदीप सिंह (पटियाला)
  • नायब सूबेदार सतनाम सिंह (गुरदासपुर)
  • हवलदार (गनर) के. पलानी (मदुरै)
  • हवलदार सुनील कुमार (पटना)
  • हवलदार बिपुल रॉय (मेरठ सिटी)
  • नायक दीपक कुमार (रीवा)
  • सिपाही राजेश ओरांग (बीरभूम)
  • सिपाही कुंदन ओझा (साहिबगंज)
  • सिपाही गणेश राम (कांकेर)
  • सिपाही चंद्रकांत प्रधान (कंधमाल)
  • सिपाही अंकुश (हमीरपुर)
  • सिपाही गुरबिंदर (संगरूर)
  • सिपाही गुरतेज सिंह (मनसा)
  • सिपाही चंदन कुमार (भोजपुर)
  • सिपाही कुंदन कुमार (सहरसा)
  • सिपाही अमन कुमार (समस्तीपुर)
  • सिपाही जयकिशोर सिंह (वैशाली)
  • सिपाही गणेश हंसदा (पूर्वी सिंहभूम).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *