World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

DDMA holds important meeting on Tuesday on increasing number of coronavirus infections in Delhi

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण की बढ़ती संख्या को लेकर DDMA की मंगलवार को अहम बैठक

इस बैठक में दिल्ली के सीएम केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल के साथ के अधिकारी शामिल होंगे. (File)

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों पर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक मंगलवार सुबह 11:00 बजे होगी. इस समय दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी दिल्ली के अंदर फैसला लेने वाली सबसे बड़ी अथॉरिटी है. बैठक में अथॉरिटी के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य मंत्री और आला अधिकारी मौजूद होंगे

बैठक का एजेंडा

1. मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी और भविष्य के लिए समयबद्ध प्लान. 

2. मुंबई के वर्ली में जिस तरह का मेकशिफ्ट अस्पताल बनाया गया है उसी तरह के मेक शिफ़्ट अस्पताल दिल्ली में बनाने को लेकर चर्चा जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर , वेंटीलेटर, आईसीयू और मेडिकल स्टाफ़ पर चर्चा होगी. 

3. खाली पड़े फ्लैट्स को मेक शिफ्ट कोरोना अस्पताल बनाने की संभावना तलाशना. 

4. RWA को ट्रेनिंग, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर देकर सशक्त बनाना। इसके आगे कम्युनिटी सेंटर में बेड लगाकर और सिविल डिफेंस स्टाफ तैनात करके मजबूती देना ( इस पर ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 की आरडब्ल्यूए का प्रेजेंटेशन होगा)

5. अस्थाई शमशान बनाना और अस्पताल कैंपस में मेकशिफ्ट मुर्दाघर बनाना (कंटेनर में एयर कंडीशनर के साथ चारपाई का इंतजाम)

6. प्राइवेट अस्पताल बहुत ज्यादा पैसा मरीजों से वसूल रहे हैं और एडवांस मांग रहे हैं.  प्राइवेट अस्पताल में इलाज का अधिकतम रेट तय करने पर चर्चा. 

7. प्राइवेट एंबुलेंस भी बहुत ज्यादा चार्ज कर रही हैं इसलिए उनका भी अधिकतम रेट तय करना.

8. प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट के रेट कम करना जिससे आम जनता इसको वहन कर सके.

कोरोना संकट: बुलंदशहर के अस्पताल में रोबोट तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *