World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

Coronavirus: RPF deploys robot for screening passengers – कोरोनावायरस: RPF ने यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिये रोबोट तैनात किया

कोरोनावायरस: RPF ने यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिये रोबोट तैनात किया

अर्जुन नाम का यह रोबोट 0.5 सेकेंड में ही शरीर का तापमान बता देता है (फोटो-एएनआई)

पुणे:

मध्य रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल (RPF) इकाई ने नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर महाराष्ट्र के पुणे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और उनके शरीर का तापमान पता लगाने के लिये एक रोबोट तैनात किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. मध्य रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अर्जुन नामक यह रोबोट 0.5 सेकेंड में ही शरीर का तापमान बता देता है.

यह भी पढ़ें


विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगर यात्री के शरीर सामान्य से अधिक है तो यह रोबोट अलार्म बजा देता है. यह ध्वनि और वीडियो के जरिये संवाद करता है. साथ ही यह स्थानीय भाषा में भी बात कर सकता है.


मध्य रेलवे की आरपीएफ के उप महानिरीक्षक आलोक बोहरा ने कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से बल को रोबोट के जरिये स्क्रींनिंग कराने पर विचार करना पड़ा.

 

कोरोना संकट: बुलंदशहर के अस्पताल में रोबोट तैनात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *