World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

Centre to give 500 railway coaches to Delhi for coronavirus patients: Amit Shah after meeting with CM Kejriwal – राजधानी में कोरोना को रोकने का मेगा प्लान : मरीजों के लिए दिल्ली को मिलेंगे 500 रेलवे कोच, 2 दिन में दोगुनी होगी टेस्टिंग

राजधानी में कोरोना को रोकने का मेगा प्लान : मरीजों के लिए दिल्ली को मिलेंगे 500 रेलवे कोच, 2 दिन में दोगुनी होगी टेस्टिंग

खास बातें

  • दिल्ली में कोरोना संकट को लेकर अमित शाह और केजरीवाल में मंथन
  • बैठक में टेस्टिंग बढ़ाने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए
  • 6 दिन में तीन गुनी हो जाएगी टेस्टिंग : शाह

नई दिल्ली:

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ बैठक की. इस बैठक दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. गृह मंत्री शाह ने ट्वीट के जरिये बैठक में लिये गए  फैसलों के बारे में जानकारी दी. गृह मंत्री ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है. इन कोच दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे. 

शाह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना किया जायेगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जाएगा. साथ ही कुछ दिन के बाद कंटेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. दिल्ली के कंटेनमेंट ज़ोन में Contact mapping अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी. साथ ही अच्छे से मोनिटरिंग हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाएगा.

गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए कोरोना बेड में से 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार व कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए डॉ. पॉल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गयी है जो कल तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने व इससे मजबूती से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार को भारत सरकार के और पांच वरिष्ठ अधिकारी देने का निर्णय किया है. 

शाह ने कहा कि कोरोना से भारत पूरी मजबूती से लड़ रहा है और इस संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए सरकार दुखी भी है और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील भी है. सरकार ने अंतिम संस्कार के लिए नई गाइडलाइन्स जारी करने का निर्णय लिया है, जिससे अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा अवधि कम कम हो जाएगी. भारत सरकार ने दिल्ली सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटीलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर व् अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूर्णतः आश्वस्त किया है.

वीडियो: दिल्ली में बेड की किल्लत पर केजरीवाल सरकार का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *