World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

39 Death in bihar due to coronavirus , infected cases increased to 6810

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 39 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से बेगूसराय, खगडि़या एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, पटना, सीतामढी, सारण एवं सिवान में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में मंगलवार को इस रोग से संक्रमण के मामले बढकर 6810 हो गये .


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए 6810 मामलों में से पटना एवं भागलपुर के 336—336, बेगूसराय के 322, मधुबनी के 317, खगडिया के 296, रोहतास के 285, मुंगेर के 278, सिवान के 268, पूर्णिया के 245, कटिहार के 232, जहानाबाद के 193, नवादा के 189, मुजफ्फरपुर एवं सुपौल के 182—182, बांका के 176, समस्तीपुर के 174, गोपालगंज के 173, दरभंगा के 168, सारण के 163, पूर्वी चंपारण के 159, बक्सर के 158, नालंदा के 154, भोजपुर के 150, मधेपुरा एवं गया के 145—145, कैमूर के 140, औरंगाबाद के 138, किशनगंज के 129, शेखपुरा के 128, पश्चिम चंपारण के 124, सीतामढी के 120, वैशाली एवं सहरसा के 117—117, अररिया के 92, अरवल के 80, लखीसराय के 73, शिवहर के 71 तथा जमुुई जिले के 55 मामले शामिल हैं .


बिहार में अबतक 1,30,783 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 4571 मरीज ठीक हुए हैं.

….बिन मास्क समर्थकों संग दिखे मध्य प्रदेश के मंत्रीVideo

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *