World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

134 new cases of corona virus in Madhya Pradesh, number of infected cross 11,000 – मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 134 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 11,000 के पार

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 134 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 11,000 के पार

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है. (file pic)

भोपाल:

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 11,069 तक पहुंच गयी.राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 476 हो गई है.

यह भी पढ़ें


मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, रायसेन में दो और भोपाल, उज्जैन, कटनी, रतलाम एवं बड़वानी में एक—एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.”


उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 178 मौत इंदौर में हुई है. उज्जैन में 67, भोपाल में 73, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 14, सागर में 16, जबलपुर में 13, देवास में 10, मंदसौर में नौ लोगों की मौत हुई है. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.”


उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस प्रदेश के सभी 52 जिलों में फैल चुका है. अधिकारी ने बताया कि अभी राज्य में कुल 1,091 निषिद्ध क्षेत्र हैं.

….बिन मास्क समर्थकों संग दिखे मध्य प्रदेश के मंत्रीVideo

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *