World News Today

India news, world news, sports news, entertainment news,

लगातार तीसरे दिन बढ़े तेल के दाम, दिल्‍ली में पेट्रोल 54 पैसे महंगा

  • दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73 रुपये लीटर हो गया है
  • दिल्ली में डीजल 71.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है

पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 71.17 रुपये लीटर हो गया है. इन तीन दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 1.74 रुपये लीटर महंगा हो गया, तो डीजल की कीमत 1.78 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है. आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों की दैनिक आधार पर समीक्षा नहीं हो रही थी. अब करीब 80 दिन बाद एक बार फिर दैनिक मूल्य संशोधन शुरू हो गया है.

कितनी बढ़ गई कीमत

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के दाम में क्रमश: 54 पैसे, 63 पैसे, 52 पैसे और 48 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं, डीजल की कीमत चारों महानगरों में क्रमश: 58 पैसे, 62 पैसे, 55 पैसे और 49 पैसे महंगी हो गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 73 रुपये, 74.98 रुपये, 80.01 रुपये और 77.08 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 71.17 रुपये, 67.23 रुपये, 69.92 रुपये ओैर 69.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

कच्‍चे तेल के दाम में तेजी

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक दिन की गिरावट के बाद फिर तेजी देखी जा रही है. जिससे तेल के दाम में आगे और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है. पिछले सत्र में मुनाफावसूली के चलते बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में 5.89 फीसदी की गिरावट आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *